मनोरंजनलाइफस्टाइल

Rakhi Sawant समेत इन अभिनेत्रियों ने करवाए अपने गर्भ के एग्स फ्रीज

कई अभिनेत्रियां अभी तक अपने एग्स या एम्ब्रो को फ्रीज करवा चुकी है। सिलिब्रिटीज के लिए इन दिनों अपने एग्स फ्रीज करवाना आम होता जा रहा है।

सिलिब्रिटीज के लिए इन दिनों अपने एग्स फ्रीज करवाना आम होता जा रहा है। दरअसल, एग्स फ्रीज करवाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिला अपने गर्भ धारण करने वालों अंडों को मेडिकल प्रोसिजर के माध्यम से फ्रीज करवाती है।

ऐसें में कई अभिनेत्रियां अभी तक अपने एग्स या एम्ब्रो को फ्रीज करवा चुकी है। बता दें कि एग्स फ्रीज करवाने का मकसद यह होता है कि एक उम्र के बाद महिलाओं के लिए गर्भ धारण करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसी के चलते राखी सावंत समेत कई सेलिब्रिटीज ने अपने एग्स फ्रीज करवाए है। 

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

4 april-12

बिग बॉस 14 के दौरान राखी सावंत ने खुलासा किया था कि भविष्य में मां बनने के लिए अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी है। 

सुक्रीति कंदपाल (Sukriti Kandpal)

4 april-13

दिल मिल गए सीरियल की फैम सुक्रीति भी एग्स फ्रीज करवा चुकी है। लेकिन उन्होनें अपने आगे का प्लान अभी किसी को नही बताया।  

कोर्टनी कर्दाशियन (Kourtney Kardashian)

4 april-17

बॉलीवुड ही नही बल्कि हॉलिवुड की अभीनेत्रिया भी अपने एग्स फ्रीज करवाती है। बता दे कि रिएलिटी शो ‘कीपिंग अप  विद कर्दाशियंस’ स्टार कोर्टनी 3 बच्चों की मां हैं और उन्होंने कई सालों पहले ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे।

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

4 april-15

एकता कपूर जब 36 साल की थी। तभी उन्होने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे। फिलहाल, उनका एक बेटा भी है। 

तनीशा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee)

4 april-16

मशहूर एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी ने अपने एग्स फ्रीज करवाए थे

किम कर्दाशियन (Kim Kardashian)

4 april-14

बिलिनियर किम ने भी अपने एग्स फ्रीज करवाए थे। साथ ही उन्होनें यह भी खुलासा किया है कि उन्होने कई डॉक्टरों की सलाह ली थी।   

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: Youtuber Bhuvan Bam आये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में, पहाड़ी लड़कियों पर करा था कमेंट

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button