इन वेब सीरीज में है ऐसे एडल्ट सीन, बोल्डनेस की सभी हदें पार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड कंटेंट मौजूद है। कंटेंट को आप बच्चों के साथ तो देख ही नहीं सकते। इस कंटेंट में ज्यादा मात्रा में वेबसीरीज ही है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद ही बोल्ड कंटेंट मौजूद है। ऐसें में इस कंटेंट को आप बच्चों के साथ तो देख ही नहीं सकते। आटीटी पर मौजूद इस कंटेंट में ज्यादा मात्रा में वेबसीरीज ही है। अब इन वेबसीरीज में काफी सारे बोल्ड सीन भी है। लेकिन इन्हें देखने से पहले ये जरूर देख ले कि आप अकेले ही हो।
आश्रम 2 (Ashram 2)
बोबी देओल की फिल्म आश्रम 2 में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन है। इस वेबसीरीज को आप बच्चों या परिवार के साथ देखने में हिचक सकते है।
फोर मोर शॉर्टस प्लीज (Four More Shots Please)
फोर मोर शॉर्टस प्लीज के अभी तक दो सीजन आ चुके है। इस सीरीज में सारी हदें पार की गई है। साथ ही इसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया।
वर्जिन रिवर (Virgin River)
वर्जिन रिवर के काफी फैंस है। इस सीरीज में कई रोमांस और इंटीमेट सीन फिल्माए गए है।
मिर्जापुर (Mirzapur)
मिर्जापुर का देश में काफी नाम हुआ था। लेकिन इस सीरीज में कई गाली का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें इंटीमेट सीन भी है।
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
‘सेक्रेड गेम्स’ में बोल्ड सीन्स के साथ-साथ हद से ज्यादा कस वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़े: Khesari Lal Yadav ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस