इस सेलिब्रेटी ने अपने पाद बेच कर कमाए लाखों रूपये

पैसे कमाने के लिए लोग अलग अलग तरीके ले ही आते है। लोग खाली डब्बे बेचने से लेकर अपने सिर के बाल तक बेच देते है।

पैसे कमाने के लिए लोग अलग अलग तरीके ले ही आते है। लोग खाली डब्बे बेचने से लेकर अपने सिर के बाल तक बेच देते है। ऐसे में एक घटना हमारे सामने आई है।

जिसमें अमेरिका में रहने वाली स्टेफनी मैटो नाम की टीवी स्टार ने अपना पाद बेचकर एक हफ्ते में 50 हज़ार डोलर कमा लिए। वह अपने फार्ट को कांच के जार में डालकर बेचती थी।

ऐसे में कांच वाले जार की मांग इतनी बढ़ गई थी कि स्टेफनी को पर हफ्ते 50 जार भरने पड़ते थे। ज्यादा से ज्यादा जार भरने के लिए एक्ट्रेस खाना भी ऐसा खाती थी जिसे शरीर में गेस बनती रहे।

पाद से भरे जार की डिमांड इतनी बढ़ गई थी कि उसे पूरा करने के चक्कर में स्टेफनी को अस्पताल जाना पड़ा था। वो दिन भर में प्रोटीन शेक के साथ चने और अंडे भी खाने लगी थी।

इस हाई प्रोटीन डाइट को पचा ना पाने के कारण स्टेफनी को समस्या होने लगी। आपको बता दे कि इतनी हैवी डाइट लेने के चलते डॉक्टर ने एक्ट्रेस को डाइट बदलने तक की सलाह दी।

फिलहाल, स्टेफनी ने फार्ट जार वाला अपना बिज़नेस बंद करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर बताया है कि वो इस बिजनेस से रिटायर हो रही हैं।

ये भी पढ़े: Afghanistan में अब लड़के नहीं करा सकते बॉडी मसाज, तालिबान ने निकाले नए नियम

Exit mobile version