51.8 डिग्री में उर्वशी रौतेला ने कराया शूट, फैंस वीडियो देखकर हुए हैरान
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की, जिसको देख कर फैंस दंग रह गए, वीडियो पर आए कई लाख व्यूज

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, बात अगर सोशल मीडिया की करे तो वहां भी उर्वशी रौतेला तमाम बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं,
ऐसा, एक बार फिर से देखने को मिला जब एक्ट्रेस उर्वशी ने नगीनों से जड़ी ड्रेस पहनी। जिसे देख हर कोई दंग रेह गया, इतना ही नहीं उर्वशी के इस खूबसूरत लुक ने सबको अपना दिवाना बना दिया, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उर्वशी के लुक को सराहा।
कई उनके चाहने वाले उनका स्टाइल फॉलो भी करते है, लेकिन बॉलीवुड के स्टाइल आइकॉन का टैग संभालने के लिए उर्वशी रौतेला कितनी मेहनत करती हैं क्या आप जानते हैं?
उन्होनें एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इस बात को ज़ाहिर किया, उस वीडियो में उर्वशी काफी गर्मी में शूट कराती हुई नज़र आ रही हैं। वह उस वीडियो में काफी भारी भरकम नगों से जड़ी हुई ड्रेस पहनी हुई नज़र आ रही हैं, इतना ही नहीं इस ड्रेस के साथ उन्होनें काफी भारी इयरिंग (15 इंच लंबे नगों से जड़े हुए इयरिंग) भी पहने हुए हैं, बालों में मांग टीका भी लगा रखा है।
उर्वशी रौतेला की वीडियो को देखते ही बनता है कि कितनी परेशानियों का सामना करते हुए पूरी टीम अपना काम शिद्दत से कर रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्वशी ने अपनी वीडियो की कैप्शन में लिखा है ” 51.8° C HIGH TEMPERATURE , I ‘M MELTING, LOVE MY TEAM “
उर्वशी रौतेला का यह नया अंदाज़ उनके फैंस के दिलो पर छा चुका है। उनकी वीडियो पर बहुत सारे लोगों के कमेंट आए हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा ” ‘मैं तो अब इस ड्रेस की कीमत जानना चाहती हूं” तो दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा “हाय गर्मी”। इस वीडियो पर करीब 4 लाख से ज़्यादा व्यूज आ चुके है।
ये भी पढ़े: जाने क्यों 14 अगस्त से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी Delhi Metro की पार्किंग