मनोरंजन

कपिल शर्मा शो से गुस्से में क्यों लौटी स्मृति ईरानी?

छोटे परदे का मशहूर शो “द कपिल शर्मा शो” (The Kapil Sharma Show) आए दिन चर्चा में रहता है। इस शो पर हर फिल्ड से जूड़े लोग अकसर आते रहते है।

छोटे परदे का मशहूर शो “द कपिल शर्मा शो” (The Kapil Sharma Show) आए दिन चर्चा में रहता है। इस शो पर हर फील्ड से जुड़े लोग अकसर आते रहते है। कपिल शर्मा शो कई सालों से छोटे परदे पर लोगों का मनोरंजन करते हुए नज़र आ रहा है।

बात करें शो के फैन बेस की तो इसके लाखों चाहने वाले है। भारत के हर शहर में यह शो बड़े चाव से देखा जाता है। जिसके चलते बॉलीवुड के तमाम स्टार्स और छोटे परदे पर दिखने वाले एक्टर-एक्ट्रेसेस, इस शो पर अपने काम का प्रमोशन करने आते रहते हैं।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) जोकि देश की सूचना और प्रसारण मंत्रालय में है। हाल ही में ख़बर आई थी की वह कपिल के शो में अपनी नई बुक ‘लाल सलाम’ का प्रमोशन करने आने वाली थी।

25 NOV Ishmirti irani

लेकिन उनका आना अभी कैंसिल हो गया है। इसकी वजाह ये बताई जा रही है कि उनको सेट के गार्डस ने अंदर आने से रोक दिया था। जानकारी के मुताबीक कपिल शर्मा और स्मृति ईरानी को इस बात की कोई ख़बर नही थी।

सारी बात गार्ड और ड्राइवर के बीच हुई थी। जिस वजाह से शूट को कैंसिल कर दिया गया। ख़बर के मुताबिक गेट पर मौजूद गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और अंदर जाने से मना कर दिया।

जब उसे बताया गया कि शूटिंग के लिए बुलाया है तो इस बात का उसने जवाब दिया कि उसे ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं।

kapil-2

जिसके तुरंत बाद ही फूड डिलीवरी वाला वहां पहुंचा गार्ड ने उसे नहीं रोका और वह बिना पूछे ही अंदर चला गया। यह देखकर स्मृति ईरानी को बूरा लगा और वह नाराज होकर चली गई।

Insta loan services

दरअसल जब प्रोडक्शन को इस बात का पता चला तो स्मृति ईरानी को मनाने की काफी  कोशिश की। लेकिन बात नहीं बन पाई।  

ये भी पढ़े: Myntra लेकर आ रहा है Myntra Black Friday Sale – कम दामों में खरीदे प्रोडक्ट्स

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button