क्यों मलाइका को सता रही है बेटे की याद?
मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ में अच्छा ताल मेल बना कर रखती है | एक्ट्रेस अपने काम के साथ साथ अपने परिवार को भी अच्छे से संभालती है |

मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ में अच्छा ताल मेल बना कर रखती हैं | एक्ट्रेस अपने काम के साथ साथ अपने परिवार को भी अच्छे से संभालती हैं | बीते लॉकडाउन में उन्होंने अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया साथ ही अपने डांस सॉन्ग को एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की | मलाइका आम तौर पर अपने बेटे अरहान खान के साथ आउटिंग पर जाती रहती हैं| और उनका खूब ख्याल रखती हैं | लेकिन अब मलाइका की मुश्किलें बढ़ती नज़र आरही हैं | दरअसल बात ये है की अरहान अपनी आगे की पढाई के लिए इंडिया से बाहर चले गए हैं और मलाइका को उनकी याद सता रही हैं ,हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की हैं|
मलाइका गुज़र रही है मुश्किल दौर से
मलाइका ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा हैं- यह बहुत मुश्किल हैं और मैं अभी भी अरहान के आस-पास ना होते हुए जीने की कोशिश कर रही हूँ ,मुझे नहीं लगता हैं ,कि मैं कभी भी इसकी आदी हो पाऊंगी |कुछ समय पहले ही मलाइका ने अरहान को फेरवल दिया था , और साथ ही फोटोज़ भी शेयर की थी, और अपने बेटे के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा |
मलाइका को है अपने बेटे पर गर्व
उन्होंने लिखा था कि- हम लोगों ने जीवन को जबसे नए सिरे से शुरू किया है सॉन्ग घबराहट, डर, रोचकता, दूरियां और नए तजुर्बों से भरा रहा है | इस दौरान मैंने ये जाना है कि में तुमपर गर्व करती हूँ मेरे बेटे अब वक़्त आ गया हैं की तुम अपने पर फैलाओ और अपने सपनो को जियो | मै तुम्हे बहुत मिस कर रही हूँ | आपको बता दे कि अरहान ने पिछले साल ही अपनी स्कूलिंग पूरी की थी और एक साल का ब्रेक लिया था ,और अब वो अपने आगे की पढाई के लिए विदेश जा चुके हैं | हालंकि अरहान के फ्यूचर प्लान्स को लेकर मलाइका ने डिटेल्स शेयर नहीं की हैं|
ये भी पढ़े: सपना के अलावा एक और महबूबा पर प्यार लुटाते हैं उनके पति वीर साहू, जानें