अक्सर देख जाता है की अगर रात के समय आप नाख़ून काटने जा रहे है तो आपको उसके लिए टोका जाता है या माना किया जाता है। इतना तक बोला जाता है कि आप इस दिन नाख़ून नहीं काट सकते। वही नाखून भले ही मृत कोशिकाओं (Dead Cells) से बने होते हैं लेकिन हाथ-पैर की खूबसूरती बढ़ाने में बहुत अहम होते हैं।
बता दें कि सेहत की नजर के अनुसार नाखूनों को समय-समय पर काटने और साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे मे धर्म-शास्त्रों में नाखून काटने को लेकर बहुत से नियम बताए गए हैं क्योकि नाखून काटने के लिए सही दिन और दिन का कौनसा समय शुभ होता है इसे लेकर लोगों के मन में बहुत ज्यादा असमंजस की स्थिति रहती है।
वही धम्र और ज्योतिष के अनुसार सूर्यास्त के समय के बाद या रात में कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए जिसका कारण है कि मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में गरीबी भी आती है। ऐसे में सप्ताह के अलग-अलग दिन में नाखून काटने से अलग-अलग फल मिलता है।
नाखून काटने के दिन
सोमवार– हेट के पहले दिन सोमवार का संबंध भगवान शिव, चंद्रमा और मन से होता है और सोमवार को नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है।
मंगलवार– इस दिन वैसे हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन नाखून-बाल काटने की पूरी तरह से मनाही की जाती है लेकिन ये भी मान्यता है कि इस दिन नाखून काटने से कर्ज से बहुत मुक्ति मिलती है।
बुधवार– वही बुधवार के दिन नाखून काटने से धन में लाभ देखा जाता है और इसके अलावा करियर में बुद्धिमत्ता के जरिए पैसा कमाने के योग ज्यादा बनते हैं।
गुरुवार– गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित किया जाता है और इस दिन नाखून काटने से व्यक्ति में सत्व गुण ज्यादा बढ़ते हैं।
शुक्रवार– शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित होता है और इसका संबंध प्रेम, धन-विलासिता से है। वही शुक्रवार को भी नाखून काटने के लिए एक अच्छा दिन माना गया है और ऐसा करने से जीवन में रिश्ते मजबूत होते हैं।
शनिवार- शनिवार के दिन पूर्ण रूप से नाखून नहीं काटना चाहिए जिससे कुंडली में शनि कमजोर होता है और साथ ही कई तरह के मानसिक, शारीरिक कष्ट होनेके साथ धन हानि होती है।
रविवार– ऐसे में छुट्टी होने के कारण लोग नाखून-बाल काटने का काम रविवार को ही संतुस्ट होकर करते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि इससे आत्मविश्वास कम होता है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate