ये है दुनिया की सबसे छोटी दूरी वाली फ्लाइट, मात्र 80 सेकेंड्स में हो जाती है पूरी
दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा वाली जगह स्कॉटलैंड में है जहां ये यात्रा स्कॉटलैंड के दो टापू, 'वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे' के बीच की जाती है

इस एडवांस जमाने में आज के टाइम लोगों को कहीं भी जानें के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता क्योकि आवागमन के बेहतरीन संसाधनों ने इसकी सारी चिंताओं को ही अब खत्म कर दिया है जहां आज के समय में लंबी दूरी और सहूलियत भरा सफर करने के लिए ज्यादातर लोग सीधा हवाईजहाज की टिकट बुक कराते हैं। साथ ही लोग इसको इतनी इम्पोर्टेंस भी इसलिए देते हैं क्यों कि इससे ट्रेवलिंग टाइम बेहद ही कम लगता है।
वैसे तो आपने अपने आसपास और खुद भी ज्यादातर लोगों को स्टेट टू अदर स्टेट, विदेश और भी जगह थोड़ा लंबी दूरी वाली जगह जाने के लिए प्लेन की यात्रा करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट या हवाई यात्रा इस समय कौन सी है? और कहां है? अगर नहीं पता है तो हम आपको इस खबर के बताएंगे के दुनिया में एक ऐसी जगह भी जहां प्लेन दुनिया की सबसे छोटी उड़ान भरता है।
हम आपको बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा वाली जगह स्कॉटलैंड में है जहां ये यात्रा स्कॉटलैंड के दो टापू, ‘वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे’ के बीच की जाती है। वही आपको जानकर हैरानी भी होगी कि दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट केवल 2.7 किमी. की है और लोगों द्वारा केवल इस छोटी सी दूरी को तय करने के लिए प्लेन का उपयोग करते हैं। साथ ही ये पूरी हवाई यात्रा, टेक ऑफ से लैंडिंग तक लगभग कुल मिलाकर सिर्फ 80 सेकेंड्स में पूरी हो जाती है। जी हां अपने सही पड़ा कि पूरी हवाई यात्रा महज डेढ़ मिनट में खत्म हो जाती है।
छोटे प्लेन होते हैं
हालांकि, इस यात्रा को ऑपरेट करने के लिए वाई जहाज बड़े नहीं होते है, बल्कि ये प्लेन छोटे होते हैं जिनमें कुल 8 लोगों ही एक बारी में बैठ क्र सफर कर सकते या यूं कहें कि 8 सीटर प्लेन होते हैं। साथ ही इस हवाई यात्रा को लोगान एयर ऑपरेट करती है और लोगान एयर लगभग 50 सालों से अपनी सर्विस देती आ रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण