सावधान! बोतल बंद पानी बन सकता हैं कैंसर की वजह, जानें कैसे

अगर आपने कभी भी पानी की बोतल खरीदी हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए है। पानी माफिया शहर में अवैध प्लांट लगाकर पानी बेच रहे है।

अगर आपने कभी भी पानी की बोतल खरीदी हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए है। पानी माफिया शहर में अवैध प्लांट लगाकर पानी बेच रहे है। ऐसे में हमें कुछ नहीं पता कि उनका पानी साफ या नहीं और बोतल अच्छे प्लास्टिक की बनी हैं या नहीं। जिस कारण आपका स्वास्थ्य खतरे में आ सकता है। प्लास्टिक की जिन बोतल में पानी बेचा जाता है, वह काफी लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में बिना बदले उसे बार-बार इस्तेमाल से बीमारियां हो सकती है।

बता दें कि इन प्लास्टिक बोतल के बारे में जब विशेषज्ञों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के कारण प्लास्टिक से खतरनाक केमिकल निकलता है। वही केमिकल पानी से जाके मिल जाता है। जिससे कैंसर का खतरा हो सकता है। इसके अलावा बॉटल बंद पानी लिवर और पेट से जुडी गंभीर बीमारियां भी दे सकता है।

करोड़ों का कारोबार

अवैध रूप से कई भी प्लांट लगाकर पानी बेचने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। गाजियाबाद में हर साल पानी का कारोबार 100 करोड़ से अधिक का होता है। वही वैध पानी से ज्यादा अवैध पानी बेचने वाले लोग है। साथ ही साथ अवैध पानी वाले मिनरल वाटर के बजाए ग्राउंड वाटर बेचते है। जिस कारण ग्राउंड वाटर का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है।

कैसे नुक्सान करती हैं प्लास्टिक?

दिन-ब-दिन कॉस्ट कम करने के चकर में घटिया प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद अगर प्लास्टिक की बॉटल में पानी होता है तो उसे 25 डिग्री तापमान से कम होना चाहिए। लेकिन आज-कल भीषण गर्मी के कारण पानी की बॉटल गरम हो जाती है और खतरनाक केमिकल छोड़ते है। यह केमिकल पानी के साथ मिलकर इंसान के स्वास्थ्य को जोखिम में डालती है।

बॉटल बंद पानी से कैंसर का खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग बोतल बंद पानी पीते है। साथ ही साथ गरम चाय तक प्लास्टिक की थैली में लेकर जाते है। गरम प्लास्टिक कार्सीनोजेनिक सब्टांस छोड़ती है। जो की इंसान के लिए हानिकारक है।

ऐसे अपने प्लास्टिक की क्वालिटी का पता लगाइए

जब भी आप किसी प्लास्टिक से बनी हुई चीज़ को खरीदते है, चाहे वो प्लास्टिक बोतल हो या डब्बा हो उसके ऊपर एक त्रिभुज आकार से घिरा नंबर होता है। उसे रेजीन आइडेंटिफिकेशन कोड कहते है। इस कोड से आप अपने प्लास्टिक की क्वालिटी जान सकते है।

डॉक्टर्स क्या सलाह देते है ?

प्लास्टिक बोतल को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
गाड़ी में अगर ज्यादा देर तक पानी रखा हैं, तो उससे नहीं पीना चाहिए।
अगर प्लास्टिक की छोटी बोतल से पानी पीना पड़े तो इस्तेमाल के बाद तुरंत नष्ट कर दे।
कोशिश करे कांच या मिट्टी की बोतल में पानी पीए।

ये भी पढ़े: गर्मियों की छुट्टी मनाने जा रहे है तो नहीं भरना होगा पानी का बिल, जानिए कैसे

Exit mobile version