उदासी से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं दिल्लीवासी, उसके बाद आता है ये

मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवाले सबसे ज्यादा उदासी, नींद की कमी, एंग्जायटी और तनाव से परेशान हैं।

मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवाले सबसे ज्यादा उदासी, नींद की कमी, एंग्जायटी और तनाव से परेशान हैं। दरअसल, Institute of Human Behaviour and Allied Sciences की ओर से मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए शुरू की गई टेलीमानस हेल्पलाइन पर दिल्लीवालों ने फोन कर अपनी परेशानी बताई और साथ ही एक्सपर्ट से इनका समाधान भी पूछा।

आपकों बता दे कि इस पहल से जुड़े उन एक्सपर्ट के अनुसार, इन लोगों को मेंटल हेल्थ की समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है। अक्सर, लोग खुद भी ये समझ नहीं पाते कि वो मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे हैं। 

इसी को लेकर Institute of Human Behaviour and Allied Sciences के एक्सपर्ट डॉक्टर ओमप्रकाश के मुताबिक मेंटल हेल्थ की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1-8008914416 पर लोग कॉल रहे हैं और समस्या भी शेयर कर रहे हैं।

आपकों बता दे कि ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करते है, और अभी तक इनपर 3700 कॉल्स आ चुकी है। जिसमें एक कॉलर की कई समस्याएं होती हैं। उनमें से ज्यादातर लोग उदासी से परेशान है।

दरअसल, इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कॉलर जब अपनी समस्याएं बताते है तो उन्हें चेकलिस्ट में शामिल कर लिया जाता है। जिस चेकलिस्ट के अनुसार, दिल्लीवालों में से 800 से ज्यादा कॉलर्स को उदासी की समस्या थी।

तो नींद की कमी से 610 लोग परेशान थे, तो वहीं एंग्जायटी से 500 लोग, स्ट्रेस से 320 लोग, पारिवारिक समस्या से 200, स्यूसाइड टेंडेंसी से 150, मेडिकल इश्यू से 120, एग्जाम रिलेटेड 70, खुद को नुकसान पहुचाने वाले 25 और ट्रॉमा के शिकार 20 कॉलर थे।

अभी बताया गया डाटा सिर्फ उन दिल्लीवालों का था, जिन्होनें कॉल किया था। जिन लोगों ने उन नंबर पर कॉल नहीं किया होगा या उन्हें इस मुहीम की जानकारी नहीं होगी।

इस जानकारी को पढ़कर अगर आपकों लगता है कि आप किसी परेशानी से जूझ रहे है या आपका कोई भी जानकार परेशान हो रहा है, तो उनके साथ इसे जरूर सांझा करें। 

ये भी पढ़े: दिल्ली में आज चलने वाली है Heatwave, तेज धूप करेगी परेशान, जारी हुआ यलो अलर्ट

Exit mobile version