
कोरोना, मकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू के बाद अब एक नया फ्लू चर्चा का विषय बन चुका है। आपकों बता दे कि इस फ्लू का नाम टोमैटो फ्लू है। इसी को लेकर सबके मन में कई सवाल खड़े हो रहे है।
क्या ये कोई नई बीमारी है, जिसकी शुरूआत भारत से हुई है? दरअसल, हाल ही में एक आर्टिकल सामनें आया था जिसके अनुसार भारत में एक नई बिमारी टोमौटा फ्लू सामनें आई है।
साथ ही इस बिमारी की चपेट में अब तक 80 से ज्यादा मरीज़ आ चुके है। आपकों बता के कि केरल में इस बिमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
वहीं केरल में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ये बिमारी पाई गई है। जानकारी के अनुसार, इस बिमारी में बच्चों को बुखार के साथ लाल चकत्ते और लाल दाने निकलते है, जो कि कुछ कुछ टमाटर जैसे दिखते है।
टोमौटो फ्लू में बुखार के साथ थकान, लाल दाने और जोड़ो में दर्द हो सकता है। वहीं, बताया ये जा रहा है कि ये बिमारी मंकीपॉक्स से काफी अलग है और कम खतरनाक है।
जो आराम करने से और दवाई लेने से 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है। बहराल, केरल के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में भी इस बिमारी से शिकार हुए बच्चें मिले है।
राहत की ख़बर ये है कि ना ही ये बिमारी कोरोना की तरह तेज़ी से फैलती है और ना ही मंकीपॉक्स की तरह जानलेवा है। हालांकि, कुछ राज्यों में इस बिमारी को लेकर सावधानी भी बरती जा रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में अटेंडेंट को बेरहमी से पीटा, देखिये ये वीडियो