अब AIIMS करेगा घर-घर जाकर मरीजों का इलाज, तैयार हुआ ये मॉडल
अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मरीजों के घर-घर जाकर उनका इलाज करेगा

दिल्ली में बहुत सी नई सुविधाएं लोगों के लिए लायी जा रही है। साथ ही बात करे अस्पतालों कि तो अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मरीजों के घर-घर जाकर उनका इलाज करेगा। ऐसे में जो मरीज़ एडवांस स्टेज पर पहुंच चुके होंगे उन मरीजों को इलाज के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाएगी, साथ ही इसी के इन मरीजों पर अध्ययन कर देश के अन्य जिलों में चिकित्सकीय सुविधाएं विकसित करने के लिए मॉडल भी तैयार किया जाने वाला है।
तब्ता दें कि दरअसल AIIMS के ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर के पास बाढ़सा गांव को गोद लिया है और यहां भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रोजेक्ट के चलते हर मरीज के घर-घर जाकर उनकी जांच की जाने वाली है और जांच के दौरान उन्हें इलाज के साथ देखभाल सहित अन्य सुविधाएं भी दी जनि शुरू हो चुकी हैं।
वही इस बारे में एम्स कैंसर सेंटर व राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (झज्जर) की प्रमुख डॉक्टर सुषमा भटनागर द्वारा बताया गया कि एम्स ने बाढ़सा गांव को गोद लिया है जहां वह हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसे में इस दौरान जांच में जिनमें किसी भी प्रकार के लक्षण दिख रहे हैं, उनका उपचार शुरू कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं एडवांस स्टेज पर पहुंच चुके गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के घर-घर जाकर उनको देखा जा रहा है कि वह किस स्थिति से गुजर रहे हैं। ऐसे मरीजों को पैलेटिव केयर की जरूरत होती है और एम्स इनकी पहचान कर घर जाकर इलाज के साथ उनकी उचित देखभाल कर रहा है।
जल्द देश के लिए भी तैयार होगा मॉडल
रिपोर्ट्स द्वारा एम्स संस्थान के रूप में काम करना शुरु हो चूका है और यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं और उसके परिणाम पर अध्ययन कर मॉडल तैयार किया जा रहा है, जिसे सरकार को सौंपा दिया जाएगा। वही इन मॉडल को देश के अन्य जिलों और गांव स्तर पर लागू करने की दिशा में अब काम किया जाने वाला है जिससे उन सभी को भी इसकी सुविधाएं मिल सके जिससे अधिकतर मरीजों को जिला स्तर पर ही उपचार मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate