AIIMS में जल्द शुरू होने वाली है रोबोटिक सर्जरी, डॉक्टरों को दिलाई जाएगी ट्रेनिंग
जहां जल्द ही अब रोबोटिक सर्जरी शुरू होने वाली है। जिसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग जल्द शुरू कराई जाने वाली है

नई दिल्ली में लोगों के लिए स्वास्थ से जुड़ी बहुत सी नयी सुविधाएं लायी जा रही है। ऐसे में अब एक अच्छी खबर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से सामने आयी है जहां जल्द ही अब रोबोटिक सर्जरी शुरू होने वाली है। जिसके लिए डॉक्टरों की ट्रेनिंग जल्द शुरू कराई जाने वाली है।
बता दें कि एम्स की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिए गए है और अब रोबोट द्वारा सर्जरी किया जाना मेडिकल टेक्नोलॉजी का सबसे लेटेस्ट तरीका होने वाला है जिसको AIIMS ने टेक्नोलॉजी को अपनाया है।
ऐसे में AIIMS ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के लिए प्रशिक्षित फैकल्टी की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है, जिसके लिए कैंपस में ट्रेनिंग कराई जाने वाली है। वही ट्रेनिंग के लिए रोबोटिक सर्जरी सिस्टम तैयार करने वालों को आमंत्रित किया गया है। ट्रेनिंग के लिए एम्स में लगभग 500 वर्ग फीट की जगह के साथ-साथ अन्य सभी जरूरी चीजों को भी तैयार कि जा रही है।
हालाँकि, देश में डॉक्टरों की ट्रीटमेंट कि क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए AIIMS नई दिल्ली इस ट्रेनिंग की तैयारी में जुट चुकी है। नई टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जा रहा है। ऐसे में एम्स नई दिल्ली के यूरोलॉजी विभाग के प्रो. अमलेश सेठ ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी एक नई तकनीक है और हम अपनी चिकित्सा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस पर पूरी तरह काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण