हेल्थ

इन घरेलू नुस्खों से झट से दूर होंगे डार्क सर्कल, जानें ट्रिक

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है. इसके साथ ही चेहरे पर से रौनक भी काम होने लगती है ऐसे में अगर आप अपने फेस का नूर वापिस पाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ घरेलु उपाय करना जरुरी है। जानें ऐसे घरेलु ट्रिक्स जिससे झट से दूर होंगे डार्क सर्कल्स

1. ठंड़ी टी बैग (Cold tea bag)
ग्रीन टी के टी बैग को आप इस्तेमाल करके आसानी से काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं। टी बैग का इस्तेमाल करने के बाद आप इसे फ्रिज में रख दे और फिर इन्हें डार्क सर्कल्स में रखें।

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

2. संतरे का रस (Orange juice)
संतरे के रस में विटामिन ए और सी दोनों की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यह आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में मदद करता है। संतरे के रास में कुछ बूंदे ग्लिसरीन की मिलाकर अपनी आँखों पे लगाए।

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

3. खीरा ( Cucumber)
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि खीरे की मदद से हम आसानी से डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं। आप एक खीरे के स्लाइस को काटकर उसे अपने डार्क सर्कल्स में 10 मिनट के लिए रख लें। इसके बाद ठंड़े पानी से आंखों को साफ कर लें।

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

4. गुलाब जल (Rose water)

गुलाब जल न केवल शानदार गंध देता है – यह थकी हुई त्वचा को शांत और फिर से जीवंत भी कर सकता है। खीरे की तरह, यह हल्का कसैला होता है, इसलिए यह स्किन टोनर के रूप में काम करता है।

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

5. हल्दी पाउडर (Turmeric पाउडर )
हल्दी में कई औषधि और स्वास्थ्य लाभ होते हैं जो कि हमारे शरीर को स्वाभावित रूप से मॉइस्चराइज करते हैं। इसे 15 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर लगाएं रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

अक्सर रात को न सोने की वजह से या ज्यादा देर तक फ़ोन के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स होने की समस्या होने लगती है.

Tax Partner

ये भी पढ़े: दिल की बिमारिओं से बचने के लिए अपनाये यह 5 तरीके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button