ट्रेंडिंगदेश

मुंबई के जेजे अस्पताल में मिली 132 वर्ष पुरानी सुरंग, तस्वीरें वायरल

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और साथ ही सुरक्षा गार्ड ने भवन का सर्वे किया और पाया कि उसकी आधारशिला पर 1890 की तारीख लिखी है।

मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल में 132 वर्ष पुरानी सुरंग मिली है। हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि ब्रिटिश राज में बनी इस 200 मीटर लंबी सुरंग की आधारशिला पर 1890 की तारीख अंकित है। हॉस्पिटल परिसर के डी एम पेटिट इमारत के अंदर यह सुरंग मिली है।

वहां के अधिकारी ने बताया कि जिस भवन के नीचे यह सुरंग मिली है, पहले उसका इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए वार्ड के रूप में होता था। हॉस्पिटल परिसर में स्थित इस भवन को बाद में एक नर्सिंग कॉलेज में बदल दिया गया।

हॉस्पिटल के डॉक्टर अरुण राठौड़, जब इस परिसर में चहलकदमी कर रहे थे तो परिसर की एक दीवार पर छेद देखकर उन्हें वहां पर सुरंग होने का संकेत मिला। डॉक्टर राठौर ने बताया कि पानी लीक होने की शिकायत मिलने के बाद हमने नर्सिंग कॉलेज भवन का मुआयना किया।

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और साथ ही सुरक्षा गार्ड ने भवन का सर्वे किया और इस सर्वे में पाया कि उसकी आधारशिला पर 1890 की तारीख है। उन्होंने कहा कि वहां के कई कर्मचारियों ने हमें कहा कि वहां संभवत: भूतल हो सकता है, जिसके बाद हमने इसकी और छानबीन की। उसके बाद हमे सुरंग का पता चला।

Accherishtey
ये भी पढ़े: प्यार में पड़ी बेटी तो पिता ने किया कत्ल, बोला- मेरी बात नहीं सुन रही थी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button