अमरनाथ में बादल फटने से 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के कारण बादल फट गया है NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के दौरान करीब 15 लोगों की मौत हुई है

अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के कारण बादल फट गया है NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के दौरान करीब 15 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग लापता हुए है इसके अलावा 25 टेंट और 2 लंगर तबाह हो गए है. जानकारी के मुताबिक जब घटना हुई तब वहां 12 हजार यात्री मौजूद थे.
फ़िलहाल इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है और बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा से करीब 2 किलोमीटर दूर बादल फटा है बता दें कि यह घटना शाम के करीब साढ़े पांच बजे की है इस हादसे के दौरान काफी भारी मात्रा में पानी निचे बह कर गया. फ़िलहाल मोके पर NDRF, SDRF की टीम राहत और बचाव कराये में जुट गई है आपको बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुरंत हेलीकाप्टर भी रवाना किया गए है और घायल लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other agencies
(Source: ITBP) pic.twitter.com/o6qsQ8S6iI
— ANI (@ANI) July 8, 2022
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k
— ANI (@ANI) July 8, 2022
ये भी पढ़े: अब सड़कों को शानदार बनाने के लिए तैयार हुआ ‘Weekly Action Plan’