हेलमेट पहनने पर नहीं बरतेंगे यह सावधानी तो भरना होगा 2000 का चालान
दो पहिया वाहन चालक के लिए ये खबर बेहद काम की है. दरहसल ट्रैफिक के नए नियमो के मुताबिक, हेलमेट पहने होने के बाद,

दो पहिया वाहन चालक के लिए ये खबर बेहद काम की है. दरहसल ट्रैफिक के नए नियमो के मुताबिक, हेलमेट पहने होने के बाद भी आपका 2000 का चलन कट सकता है. ट्रैफिक के उल्लंघन को कंट्रोल करने और सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत को काम करने के लिए ये एक्ट जारी किया गया है.
कटेगा 20 हजार से ज्यादा का चालान, ना करें ये गलती
नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, वाहन पर ज्यादा व्यक्ति को बिठाने पर 20000 रूपये तक का जुर्माना भरना पद सकता है. ऐसा आज से कुछ वक्त पहले भी हो चुका है, ऐसा करने पर कई हजार के चालान कटने के मामले सामने आए है.
चालान कटा या नहीं, उसे पता करने का तरीका:
https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर. चेक चालान स्टेटस का विकल्प पर क्लिक करे. आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन आएगा. वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें. मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स को भरें और ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. अब चालान का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़े: तीनो नगर निगमों को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, नया नाम ‘दिल्ली नगर निगम’