
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैवानियत से भरा मामला सामने आया है आपको बता दें कि एक बुजुर्ग ने नाबालिग बच्ची से रेप किया। आरोपित का नाम असलम खान बाबा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति असलम फर्नीचर बनाने का काम करते है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बता दें कि पीड़िता की माँ ने केस वापस लेने के लिए खुद को धमकी और लालच मिलने का आरोप लगाया है। घटना शनिवार (4 फरवरी 2023) की है। जानकारी के अनुसार इस मामले में 8 फरवरी (बुधवार) को FIR दर्ज की गई है।
हमीरपुर जिले के थानाक्षेत्र सुमेरपुर के बांक गाँव की रहने वाली महिला अपने पति और 8 साल की बच्ची के साथ किराए के मकान में रहती है। महिला का पति मजदूरी करके परिवार चलाता है। महिला भी आस-पास काम करके परिवार चलाने में अपने पति की मदद करती है। पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 5 फरवरी को जब वो काम से लौटी, तब उसकी बेटी ने पड़ोस में रहने वाले असलम खान बाबा की करतूत बताई। 8 वर्षीया पीड़िता ने अपनी माँ से बताया कि 4 फरवरी को उसकी माँ की गैरमौजूदगी में असलम ने उसे अपने कमरे में बुलाया था।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि अपने कमरे में बुलाने के बाद असलम ने बच्ची से कपड़े उतारने को कहा। इस काम के लिए असलम ने बच्ची को 100 रुपए का लालच भी दिया। बाद में असलम ने खुद ही बच्ची के कपड़े उतार दिए। बच्ची ने आगे बताया कि इसके बाद असलम लड़की के साथ गन्दी हरकत करने लगा और लालच देता रहा कि मैं तुम्हे पैसे देता रहूँगा। बच्ची की माँ ने बताया कि इसके कुछ देर बाद पीड़िता रोने लगी तो असलम ने उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: पहले से चलने वाली ये ‘किंग ऑफ रोड’ कहां गई ‘लाल बत्ती’ वाली वो कार