बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी कर ली आत्महत्या, पत्नी पर लगा ये आरोप
बापोड़ थाने के अधिकारी जब मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक परेश और साथ ही उनके बेटे चर्मिश को मकान के अलग-अलग कमरों में लटका...

गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक शख्स ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की और फिर उसके बाद खुद भी घर के अंदर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी। मामले में एक अधिकारी ने बताया, शनिवार को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. भोजानी के अनुसार, गुजरात के वड़ोदरा शहर के बाहरी बापोड़ इलाके में शनिवार वाले दिन 32 साल के परेश सिकलीगर और उनका 11 वर्ष का बेटा चर्मिश अपने घर पर मृत मिले।
आगे उन्होंने कहा, बापोड़ थाने के अधिकारी जब मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक परेश और साथ ही उनके बेटे चर्मिश को मकान के अलग-अलग कमरों में लटका पाया। भोजानी ने आगे कहा, परेश ने पहले तो अपने बेटे की हत्या कर दी और फिर अपने फ्लैट के दूसरे ही कमरे में खुद भी फांसी लगा ली। भोजानी ने कहा, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक शख्स ने ये दावा किया है कि उसकी पत्नी का व्यवहार काफी ज्यादा कठोर था और उसे बहुत परेशान करती थी,
इस कारण वह इतना बड़ा कदम उठा रहा है। उहोंने आगे कहा, मृतक शख्स एक ऑटोरिक्शा चालक था। दंपति की शादी को लगभग 12 से 15 वर्ष हो गए थे। अधिकारी ने कहा, आशाबेन नाम की मृतक की पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 यानी की (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर हमला, कॉल गर्ल्स व दलाल फरार