31 जनवरी तक सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने रद्द, Omicron के खतरे को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला
International Flight Ban: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) की वजह से लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है

International Flight Ban: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) की वजह से लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को फ़िलहाल 31 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है।
इसी के चलते डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने वीरवार की शाम को जारी किए गए आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Sheduled International Flights) पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी।
डीजीसीए ने दिए गए आदेश मे ये भी साफ किया कि यह रोक ऑल कार्गो-फ्लाइट (All-Cargo Flight) और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है।
डीजीसीए ने यह भी कहा कि Covid-19 और Omicron के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में बदलाव किए गए है बताया जा रहा है कि केस ऑन केस बेसिस (Case on Case Basis) पर कुछ चुनिंदा शेडयूल्ड उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है।
इसके अलावा एयरपोर्ट पर भेजे गए इस आदेश का सकती से पालन करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि Omicron इतना खतरनाक वायरस है कि वो वक्सीनेटेड लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।
कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद है और पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानों को मजूरी दी गई थी। अभी भारत का 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट है।
ये भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन खत्म का हुआ ऐलान, 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर खाली करेंगे आंदोलनकारी