
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आईजीपी सुखचैन सिंह गिल बोले, हमारे पास अमृतपाल सिंह के बारे में पक्की खबर थी. उसने सरेंडर नहीं किया है. पुलिस टीम ने रोड़े गांव को हर तरफ से घेर लिया था, अमृतपाल सिंह के पास कोई और रास्ता नहीं बचा था.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गुरूद्वारे के अंदर नही गए. गुरूद्वारे की पवित्रता का पूरा सम्मान किया गया. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को आज सुबह तकरीबन 6 बजकर 45 मिनट पर अरेस्ट किया. आपको बता दें कि अमृतपाल को एक खास विमान से असम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार उसे डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा. पंजाब की जनता ने शांति बनाई रखी है. इसके लिए वो बधाई की पात्र है. पंजाब में शांति भंग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है.
ऑपरेशन चलाकर अमृतपाल को किया अरेस्ट
IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई आशंका नहीं है. आगे वो कहते हैं कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसे NSA के अधीन अरेस्ट किया गया है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: आम आदमी पार्टी के कई नेता हुए बीजेपी में शामिल