शादी के स्टेज पर दूल्हे की इस डिमांड पर भड़की दुल्हन, दूल्हे ने किया शादी से इन्कार
प्रतापगढ़ के मानधाता के थाना क्षेत्र में जयमाल के दौरान एक दुल्हन के चश्मा न लगाने की बात पर काफी विवाद हुआ जिस की वजह से उसकी शादी टूट गई...

आप को बता दें प्रतापगढ़ के मानधाता के थाना क्षेत्र में जयमाल के दौरान एक दुल्हन के चश्मा न लगाने की बात पर काफी विवाद हुआ जिस की वजह से उसकी शादी टूट गई। और इससे आक्रोशित हुए सभी लोगों ने दूल्हे को वहाँ पर बंधक भी बना लिया था। और ये मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इन दोनों पक्षों को थाने में ले गई।
और वहाँ पर दोनों पक्षों के बीच हुई सगाई में दिए गए सभी रुपये व खर्च के लेनदेन के बारे में सारी बातचीत जारी रही। बता दें मानधाता के थाना क्षेत्र से हरखपुर में बुधवार को जौनपुर जनपद के एक लोढ़ा का पुरवा गांव से एक बरात आई थी। और ये द्वारचार कार्यक्रम हंसी खुशी के बीच परंपरागत तरीके से भी संपन्न हुआ।
वहाँ मोजुद सभी ग्रामीणों के अनुसार रात में जयमाल के दौरान दूल्हे राम सिंह ने अपनी दुल्हन को चश्मा लगाने के लिए बोला था। और दुल्हन ने रात में चश्मा लगाने से साफ इन्कार कर दिया था। उसके बाद जयमाल होने के बाद दोनों पक्ष के लोग वर व वधू को आशीर्वाद देने लगे थे।
और इसी इस बीच दूल्हे के 2 दोस्त उनके पास पहुंचे और फिर से चश्मा लगाकर दुल्हन के साथ अपनी फोटो खिंचवानी चाही। और दूल्हे ने फिर इस दुल्हन से चश्मा लगाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने को भी कहा। इसका दुल्हन अच्छे से विरोध कर बैठी। फिर क्या था बात बढ़ने लगी और दूल्हे रामसिंह ने इस शादी से ही साफ़ इन्कार कर दिया था।
बता दें इस विवाद के बाद रात भर यहाँ मान मनौव्वल का दौर भी चला, लेकिन फिर भी कोई बात नहीं बनी। और बात न बनने पर दुल्हन पक्ष के सभी लोगों ने मिलकर सभी बरातियों को बंधक बना लिया और दूल्हे को भी पेड़ से बांध दिया था। और इस दौरान कन्या पक्ष के लोग भी दूल्हे पर दहेज की मांग करने का ये भी आरोप लगाने लगे थे।
इस जानकारी पर वहाँ की पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई। और थाने में पुलिस के सामने ही दूल्हा भी शादी के लिए पूरी तरह से राजी हो गया था, लेकिन अब दुल्हन उससे विवाह को बिलकुल भी तैयार नहीं थी। इसके बाद लड़की का पिता भी सगाई में दिए गए सभी नगद रुपये और सारे खर्च की मांग भी वर पक्ष के सामने रख दी।
अब वहाँ की पुलिस ने ये भी बताया है कि इन दोनों पक्षों के अलावा सभी रिश्तेदार व संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में ये सारी बातचीत भी चल रही है। और इस पे अगर कोई तहरीर देता है तो एक विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही हरखपुर में पेड़ से बंधे दूल्हे रामसिंह को वहाँ मौजूद कुछ लोग ये भी कह रहे थे की इसको ऐसा बांधों कि ये फिर कभी शादी करने की बिलकुल भी न सोचे।
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वहाँ के नगर पंचायत मानधाता की चेयरमैन के पुत्र बादल पटेल भी इसमें नजर आ रहे हैं। जो की दूल्हे को पेड़ से बांधने की हिमायत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। और जब थाने पर पुलिस वालों ने इसकी वजह पूछी तो वह सब आनाकानी भी करने लगे थे। अब इसपे क्या कार्यवाही होगी वो अब पूरी जांच के बाद ही पता लगेगा।
ये भी पढ़े: अब स्कूटर नहीं OLA जल्द लॉन्च करने वाला है अपनी पहली जबरदस्त Electric Car