डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद में दिल्ली कार्यालय के बाहर लगे ‘बीबीसी पर प्रतिबंध’ के बोर्ड

केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर व यूट्यूब को डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के लिंक को ब्लॉक करने के लिए...

हिंदू सेना के सदस्यों ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर रविवार के दिन राजधानी दिल्ली स्थित ऑफिस के बाहर कथित तौर पर बीबीसी विरोधी तख्तियां लगाईं। विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर जारी विवाद के दौरान बीबीसी कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर ‘‘बीबीसी भारत देश की एकता के लिए एक खतरा है और साथ ही इसे बैन किया जाना चाहिए’ और ‘‘बीबीसी देश की छवि को धूमिल करना बंद करो’’ लिखी बोर्ड लगाए गए। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन सभी तख्तियों को हटा दिया।

हिंदू सेना के सदस्यों ने भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों की छवि खराब करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। इस मामले में हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता का कहना है कि “BBC भारत की एकता व अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा है और इस चैनल को इंडिया में जल्द से जल्द बैन किया जाना चाहिए। मामले में उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी के भारत में प्रधानमंत्री रहने के दौरान देश में बीबीसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विष्णु गुप्ता ने ये दावा किया कि संगठन की ओर से माफी मांगने के बाद प्रतिबंध को हटाया गया था।

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पास में मौजूद हमारी गश्त कर रही टीम ने बीबीसी कार्यालय के बाहर बोर्ड को देखा और फिर उन्हें हटाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों में से कुछ (हिंदू सेना के सदस्य) तख्तियों को कहीं और प्रदर्शित करने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगीकी वजह से वे नहीं कर सके और फिर भाग गए।’’ आगे उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण कानूनी कार्रवाई अभी शुरू नहीं की गई है।

ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद

Exit mobile version