जम्मू-कश्मीर में बैंक मैनेजर की गोली मार कर हत्या, KFF ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी
यह घटना गुरूवार कि है जहां कुलगाम के बैंक मैनेजर विनय कुमार जो राजस्थान के रहने वाले है उनकी आतंकी ने गोली मार कर हत्या कर दी

जम्मू कश्मीर में अभी तनाव का माहौल चल रहा है जहां बहुत से लोगों को आतंकियों द्वारा मारा जा रहा है। जिनमे से ज्यादातर कश्मीरी पंडित सामने आ रहे है जिन्हे आतंकियों द्वारा मारा जा रहा है। अभी कुछ हो दिनों पहले एक एक्ट्रेस उसके बाद टीचर की गोली मारकर हत्या की गयी और ऐसी ही एक खबर फिरसे कुलगाम से सामने आयी है कहा एक मैनेजर को बैंक में घुस कर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।
बता दें कि यह घटना गुरूवार कि है जहां कुलगाम के एक बैंक मैनेजर विनय कुमार जो राजस्थान के रहने वाले है उनकी आतंकी ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आतंकी वहा से भाग गया जिसकी पूरी वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड हुई है और विनय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद वहा के क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।
#WATCH | J&K: Terrorist fires at bank manager at Ellaqie Dehati Bank at Areh Mohanpora in Kulgam district.
The bank manager later succumbed to his injuries.
(CCTV visuals) pic.twitter.com/uIxVS29KVI
— ANI (@ANI) June 2, 2022
हालाँकि, इस पूरी घटना कि ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) ने ली है और इतना ही नहीं उनके द्वारा पत्र भी लिखा गया है जहां जानकारी दी गयी है कि ‘कुलगाम में हमारे कैडर ने खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमें एक बैंक कर्मी विजय कुमार की मौत हो गई. कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में जो भी शामिल होगा, उसके साथ यही अंजाम होगा’
इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि ‘जो भी बाहरी लोग इस धोखे में रह रहे हैं कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें यहां स्थायी कर देगी, उनके लिए ये आंख खोलने वाला है. अब बाहरी लोगों को वास्तविकता समझ लेनी चाहिए कि उन्हें इसके लिए जान भी गंवानी पड़ेगी. सोचिए, कहीं देर न हो दाए और अगली बारी तुम्हारी हो’
ये भी पढ़े: दिल्ली में खुलने वाली है World Class Nursery, 5 रुपए में खरीद सकते है पौधे