Bharat Bandh: अग्निपथ योजना के विरोध के चलते आज पूरा भारत बंद
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना स्कीम का ऐलान किया था जिसका देशभर में युवा विरोध कर रहे है

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना स्कीम का ऐलान किया था जिसका देशभर में युवा विरोध कर रहे है और सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे है आपको बता दें कि इस विरोध के बिच आज यानि 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
बीते दिनों हरियाणा में इस आंदोलन को लेकर कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा वयस्था को चाक-चौबंद कर दिया है यूपी पुलिस का कहना है कि गौतम बुध नगर में धारा 144 पहले से ही लागु है जिसके चलते कोई भी सुरक्षा वयस्था को बिगड़ने की कोशिश करेगा उससे सकती से निपटा जायेगा।
सूबे सिंह ने बयान में कहा कि हमने भारत बंद को लेकर सभी तरह की तैयारी कर रखी है और हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि भारत बंद के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना न हो और हम जनता से यह भी अनुरोध करते है की अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए।
Punjab ADGP, Law & Order instructs all CPs & SSPs regarding handling protest against #Agnipath scheme and Bharat Band call tomorrow, June 20
"Monitor the activities of Social Media groups which are actively mobilizing or spreading instigating info about the scheme," he writes
— ANI (@ANI) June 19, 2022
केरल में भी पुलिस ने भारत बंद को लेकर अपनी तैयारी को पुख्ता किया है केरल पुलिस ने कहा की 20 जून को उनके सभी जवान ड्यूटी कर रहे होंगे अगर इस दौरान कोई भी किसी भी तरह की हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाये।
आपको बता दें कि झारखंड में भी भारत बंद को लेकर सभी स्कूलों को कुछ संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी भारत बंद को लेकर खास तैयारी की है बता दें पंजाब के एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने सभी सीपी और एसएसपी को भारत बंद को लेकर कानून वयस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिए है।
In the wake of Bharat Bandh called by certain organizations, all schools in Jharkhand will remain closed tomorrow, June 20. The decision has been taken as a precautionary measure: Rajesh Sharma, Secretary Education Department, Jharkhand
— ANI (@ANI) June 19, 2022
उन्होंने ट्वीट में कहा कि हम सोशल मीडिया से गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी नजर रखे हुए है और इस बात का खास धयान रखेंगे की भारत बंद के दौरान कोई भी इस प्लेटफार्म का गलत इसरतमाल न करें।
ये भी पढ़े: अब घर बैठे cancel कर सकते हैं रेलवे counter से ख़रीदा ticket, जाने पूरा process