लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ बड़ा हादसा, होर्डिंग गिरने से मां-बेटी की मौत
लखनऊ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है बता दें, इकाना स्टेडियम के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया. होर्डिंग गिरने से एक स्कार्पियो कार

लखनऊ से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है बता दें, इकाना स्टेडियम के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया. होर्डिंग गिरने से एक स्कार्पियो कार की काफी बुरी हालत हो गई. कार में बैठी मां और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर दोनों की मौत हो गई. इस हादसे में एक और व्यक्ति घायल बताया गया है जिसका इलाज चल रहा है.
सुचना के अनुसार, ये घटना लखनऊ के इकाना स्टेडियम की है. लगी हुई होर्डिंग एक दम से नीचे खड़ी स्कॉर्पियो पर गिर गई. होर्डिंग कार पर गिरने से युवक और उसमें बैठी मां बेटी दब गईं. तीनों को काफी मेहनत के बाद कार से बहार निकाला गया और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर मां बेटी की मौत हो गयी.
कैसे गिरी होर्डिंग ?
बताया गया की तेज हवा की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद उसी वक्त वहां मौजूद लोगों ने कार में दबे तीन लोगों को बाहर निकाला. साथ ही पुलिस ने जेसीबी की मदद से होर्डिंग्स अलग कि. इसके बाद घायलों को बाहर निकाल अस्पताल में भेज दिया. पुलिस के अनुसार घायल का उपचार हो रहा है और दोनों माँ बेटी की मौत हो गयी.
(SHO) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी, इंदिरा नगर की रेहँवे वाली प्रीति जग्गी (38) और उनकी बेटी कुमारी एंजल (15) को चालक सरताज स्कॉर्पियो से मॉल लेकर जा रहा था, तभी स्टेडियम के आगे खंभा स्कार्पियो पर आ गिर गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत