Bikaner Express Train Accident: पटरी से उतरी बीकानेर से गुवाहाटी जा रही ट्रेन
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में मैनगुडी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उत्तर गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में मैनगुडी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उत्तर गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है आपको बता दें कि गाड़ी के 5 डब्बे पटरी से उतर गए है।
बता दें कि यह ट्रैन बीकानेर से गुहाटी जा रही थी और मैनगुडी पर करते हुए यह हादसा हुआ है। इस हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस पर्शाशन समेत आला पहुँच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए लोगों को बोगियों से निकाल हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है।
यह घटना वीरवार को शाम 5.15 मिनट की है। ट्रैन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई जिनमे से 4 बोगियां पूरी तरह पलट गई है। जानकारी के मुताबिक इनमे से एक डब्बा पानी में भी उतर गया है।
पास के किसी भी स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं था और ट्रैन इस इलाके से गुजर रही थी। बता दें एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर पहुँच गए है और सिलीगुड़ी से रिलीफ ट्रेने भेजी जा रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार कर रही है 1500 नयी इलेक्ट्रॉनिक बसें लाने की तैयारी