पटरी से उतर गयी ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस, 233 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल

बहनागा रेलवे स्टेशन के पास ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन क्रेश हो गई और इस घटना के होने से कम से कम 233 लोगों की मौत हो गयी

ओडिशा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास ही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन क्रेश हो गई और इस घटना के होने से कम से कम 233 लोगों की मौत हो गयी। वहीं सैकड़ों लोग इस घटना में घायल हुए हैं।

बता दें कि इस घटना का कारण है कि 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के बहुत से डिब्बे एकदम से बहानागा स्टेशन के पास एक पटरी से उतर गए और दूसरी लाइन पर जा गिरे। ऐसे में रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने इस स्थिति के बारे में बताया कि शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से अचानक उतर गए और दूसरे ट्रैक पर सीधा जा गिरे। साथ ही कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रैन उन्ही पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणाम में उसके 3-4 डिब्बे पटरी से सीधा उतर गए।

दरअसल, ये हादसा कल यानि शुक्रवार शाम के लगभग 7 बजे का है जहां दोनों ट्रेनों के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ 4 डिब्बे रेलवे लाइन के काफी दूर जा गिरे। ऐसे मे ओडिशा के मुख्य सचिव ने अभी क रिपोर्ट्स द्वारा बताया कि 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हुए हैं।

वही अब घायलों को Soro CHC, गोपालपुर CHC और खांटापाड़ा PHC में भेजा गया है और दूसरी तरफ सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बों के अंदर अभी भी और कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में हादसे के बाद उनके द्वारा ल्पलाइन नंबर (67822 62286) जारी किया गया है इससे अब लोग इस नंबर पर फोन कर साडी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही बचाव अभियान भी शुरू किया गया है और घायलों को बालासोर अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version