15-18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, माता पिता ने ली राहत की साँस
देश में ओमीक्रोन वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है covin पोर्टल द्वारा शनिवार से चालू किये गए 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण की वजह से माता पिता ने राहत की साँस ली है

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है। Covin पोर्टल द्वारा शनिवार से चालू किये गए 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण की वजह से माता पिता ने राहत की साँस ली है।
बता दें कि जिन बच्चों का जनम वर्ष 2007 या उससे पहले का है वो Covin पर अपना पंजीकरण कराने का पात्र है टीकाकरण स्लॉट बुक कराने के लिए लाभार्थी या तो स्वपंजीकरण कर सकते हैं या कोविन पर मौजूदा खाते का उपयोग कर सकते हैं।
ये नया वेरिएंट तेजी से बड़ी आबादी को संक्रमित कर रहा है कोविन पर पंजीकृत 18 वर्षीय माहिका भागी ने बताया कि मेरे माता-पिता और मेरी दादी ने बहुत पहले वैक्सीन लगाया था। मुझे पता है कि टीके हमारी रक्षा के लिए हैं, वे सुरक्षित हैं। हम में एंटीबाडी का निर्माण करते हैं। मैं स्कूल नहीं जा रही हूं लेकिन मैं कई अन्य चीजों के लिए अपने घर से बाहर जाती हूं। मुझे पता है कि जब तक मुझे टीका नहीं लगाया जाता, मुझे कोरोना होने का जोखिम है।
ये भी पढ़े: वैष्णो देवी में भगदड़ की वजह से हुई 12 लोगों की मौत, 15 लोग हुए घायल