Crime News: दिल्ली घूमाने के बहाने भाभी का किया देवर ने रेप

झारखंड से रेप की खबर सामने आई, जहां देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म जैसे घिनोने काम को अंजाम दिया, साथ ही धमकी दी परिवार वालो को मार देगा

झारखंड से एक रेप की खबर सामने आई है जहां एक देवर ने अपनी भाभी को बेहला फुसलाकर साजिश को रचा और उसके साथ दुष्कर्म जैसे घिनोने काम को अंजाम दिया और साथ ही धमकी दी की अगर यह बात किसी को बताई तो परिवार वालो को मार देगा ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर झारखंड के रांची से सामने आई है जहां देवर का अपनी भाभी के घर आना जाना लगा रहता था, लेकिन 28 मार्च को देवर ने पीड़िता को बाहर मिलने के लिए 3 बजे बुलाया और वहा से देवर ने दोनों के लिए टैक्सी बुक की और घूमने के लिए बोलने लगा। पीड़िता विश्वास करके उसके साथ चली गई और फिर कुछ देर बाद पीड़िता को आरोपी ने बस में बैठाया और पटना ले गया। उसके बाद पटना से उन दोनों ने ट्रैन पकड़ी और दिल्ली आ गए, वहा देवर ने एक किराये का मकान लिया और जबरदस्ती 2 दिन तक अपनी भाभी के साथ रेप किया।

इसके बाद वो पीड़िता को कोलकाता भी ले गया और होटल में भी उसने दो दिन पीड़िता के साथ रेप किया। ऐसे में जब पीड़िता डरकर घर जाने की बात कर रही थी तो देवर आरोपी ने 4 अप्रैल को रांची की ट्रैन से उसको वापस ले आया और साथ ही धमकी दी की अगर यह बात किसी को पता चली तो उसको ( पीड़िता ) और उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जायेगा और फिर वो वहा से भाग गया।

हालाँकि, इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंचकर अपने पती को सारी बात बताई और थाने जाकर देवर की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसकी जांच पुलिस द्वारा शरू हो गई है।


यह भी पढ़े: Akshardham मेट्रो की छत से छलांग लगाने वाली लड़की ने तोड़ा दम, लाल बहादुर अस्पताल में थी भर्ती

Exit mobile version