CBSE CTET EXAM 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता 2021 की दूसरी पाली की शिक्षा16 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी वजह के चलते इस परीक्षा को टाल दिया गया है. यह परीक्षा Online कराई जा रही थी.
खबर के अनुसार, 16 दिसंबर गुरुवार को इस परीक्षा की पहली पाली ठीक से हो गयी थी, लेकिन 17 दिसंबर यानि की आज इस परीक्षा की दूसरी पाली थी, जो की तकनिकी समस्या के चलते रद्द कर दी गयी.
इस परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी M/S TCS Limited को सौंपी गयी थी. टीसीएस लिमिटेड द्वारा बताया गया कि, पहली पाली में 697 केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी.
CBSE कि ओर से CTET 2021 की परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन दिया गया था. आपको बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड ने सूचित किया कि इस परीक्षा कि अगली तारीख M/S TCS Limited के चर्चा के बाद बताई जाएगी. उमीदवारो को होने वाली परेशानी के लिए खेद है.
ये भी पढ़े: Delhi Police Constable Result 2021: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी