
देश की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि सरकार ने हरियाणा की बेटियों और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण बात का एलान किया है. अब दिल्ली के जैसे ही आपको हरियाणा में भी महिलाओं को फ्री बस सेवा का प्रावधान कर दिया गया है. अब से सभी बेटियों को बस यात्रा करते वक्त किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.
बता दें कि, सरकार ने इस नई पॉलिसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. अब से दूसरे शहर में पढ़ने वाली सभी लड़कियां और महिलाएं सरकारी बस में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. हरियाणा में शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं को यात्रा के लिए पास उपलब्ध कराया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत कदम उठाए हैं और विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए सभी संकल्प पत्र की लगभग 40 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है.
यह भी पढ़े: OLA जल्द लांच करने वाली है ये इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज पर चलेगी इतने किलोमीटर