
दिल्ली से मुंबई बाय रोड जानें वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल गुरुग्राम जिले के गांव अलीपुर से लेकर मुंबई तक आठ लेन का एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह राजधानी दिल्ली को महानगरी मुंबई से जोड़ने का है। अभी दूरी तय करने के लिए 24 घंटे लग जाते है। लेकिन हाईवे बनने के बाद केवल 12 घंटो में दूरी तय की जाएगी।
आपको बता दें कि हाईवे पर सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है। हाईवे पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होते ही, कंट्रोल रूम को सुचना मिल जाए इस कारण कैमरे लगाए जा रहे है। एक-एक किलोमीटर की दूरी पर कैमरे लगाए जाएंगे। वही जितने भी जंक्शन होंगे वहां कंट्रोल रूम बनाया जायेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 9 मार्च 2019 को इस एक्सप्रेस-वे निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। वही इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1380 किलोमीटर है। इसके अलावा निर्माण कार्य पर 95 हजार करोड़ का खर्च आने का अनुमान है। एक्सप्रेसवे बनने का फायदा अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों को भी मिलेगा।
यह भी पढ़े: करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली को दहलाने की थी साजिश