नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने किया ऐसा काम कि जान कर रह जाएंगे दंग
BSA के प्रेम नगर कार्यालय में शमशाद लिपिक की पोस्ट पर कार्यरत हैं. शमशाद ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल से किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं मिली,

BSA के प्रेम नगर कार्यालय में शमशाद लिपिक की पोस्ट पर कार्यरत हैं. शमशाद ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल से किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं मिली, इसी बात को लेकर पत्नी से पिछले कई महीनों से मामूली कहासुनी चल रही थी. दो दिन पहले बात ज्यादा बढ़ गई. विवाद बढ़ने पर वह काम पर आ गए थे और जब शाम को वापिस घर गए तो देखा पत्नी मायके जा चुकी थी. साथ में बेटी और दोनों बेटों को भी ले गई है.
शमशाद अहमद ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक की छुट्टी पर रहने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को लेटर लिखा है. उसमें उन्होंने अवकाश का कारण बताया है कि उनकी पत्नी से उनकी लड़ाई हो गई है. जिस कारण से वह मानसिक रूप से बहुत आहत है. पत्नी के गाँव जाकर उसे मनाना पड़ेगा.
शमशाद का लिखा लेटर पढ़ें…
BSA के प्रेम नगर कार्यालय में शमशाद लिपिक की पोस्ट पर कार्यरत हैं. शमशाद ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल से किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं मिली, इसी बात को लेकर पत्नी से पिछले कई महीनों से मामूली कहासुनी चल रही थी. दो दिन पहले बात ज्यादा बढ़ गई. विवाद बढ़ने पर वह काम पर आ गए थे और जब शाम को वापिस घर गए तो देखा पत्नी मायके जा चुकी थी. साथ में बेटी और दोनों बेटों को भी ले गई है.
इसी के साथ शमशाद यह भी जानता है कि, इस पत्र को देख कर सभी साथी कर्मचारी उनका मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन शमशाद का कहना है कि जो सच था लिख दिया. जिसमें शमशाद अपनी रूठी हुई पत्नी और बच्चों को ससुराल से वापस लाने के लिए अवकाश मांग रहे हैं.
यह भी पढ़े: दिल्ली में खत्म हुई शराब पर मिलने वाली बंपर छूट, जानें नई नीतियां