देश
Election Commission ने लगाई चुनाव रैलियों पर 22 जनवरी तक रोक
इलेक्शन कमीशन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनवरी-फरवरी में होने वाले चुनावों की रैलियों पर रोक लगा दी है।

इलेक्शन कमीशन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनवरी-फरवरी में होने वाले चुनावों की रैलियों पर रोक लगा दी है।
बीते छः दिनों में कोरोना के ट्रेंड पर अगर नज़र डालें तो चुनाव वाले दो बड़े राज्यों उतर प्रदेश और पंजाब में ही कोरोना बेतहाशा बढ़ा है। जिसकी वजह से चुनाव आयोग को ये निर्णय लेना पड़ा और रैली पर रोक लगानी पड़ी।
इससे पहले भी आयोग ने बड़ी रैलियों और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी। अभी उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में EC ने रैली पर 22 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है। साथ ही आयोग ने राज्यों को कोविड और आदर्श आचार सहिंता का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े: Delhi Covid Update: जानें 17 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए केस?