
दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया है जानकारी के मुताबिक फ्लाइट QR579579 में 100 से अधिक यात्री सवार हैं और तकनिकी कारणों कोई वजह से इस फ्लाइट का रूट बदल दिया गया और कराची एयरपोर्ट पर कराइ गई.
एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर स्थिति की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई इसके अलावा समीर गुप्ता नामक यात्री ने ट्वीट कर लिखा दिल्ली-दोहा, कराची को डायवर्ट किया गया, “QR579 की स्थिति क्या है ? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS के दाखिले इस दिन से होंगे शुरू, जानें कैसे करें आवेदन