लक्कड़ बाजार की बेकरी में लगी भीषण आग, राहगीरों ने इस तरह बचाई अपनी जान
घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बता दे की अग्निशमन विभाग ने कुल दो गाड़ियों की...

शनिवार सुबह शिमला के लक्कड़ बाजार में आग लगने का एक मामला सामने आया है। रिज के नजदीक लक्कड़ बाजार में एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर मौके पर पहुंचा और फिर आग बुझाना शुरू किया। अगर कुछ ही वक्त में अग्निशमन विभाग अगर आग पर काबू नहीं कर पाता तो नजदीक की दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी।
लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या है। जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार में आज सुबह लगभग 7:15 बजे अचानक से एक दुकान से काफी ज्यादा धुआं उठने लगा। फिर देखते ही देखते अचानक आग भड़क गई और फिर पूरी दुकान इस आग की चपेट में आ गई।
सड़क पर चल रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी, उसके बाद घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बता दे की अग्निशमन विभाग ने कुल दो गाड़ियों की मदद से पूरी तरह आग पर काबू पाया। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो शिमला में एक बहुत बड़ा हादास हो सकता था
ये भी पढ़े: गोविंदपुरी में पति ने सुआ घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें वायरल वीडियो