देश
बिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में लगी आग
बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आज आग लग गयी। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

Madhubani Train Fire: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आज आग लग गयी। गनीमत ये रही कि ट्रेन का डिब्बा खाली था। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आग आज सुबह 9.13 बजे लगी और सुबह 9.50 बजे बुझाई गई। यह घटना जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुई।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। घटना की जांच राजकीय रेलवे पुलिस/रेल सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है।
इसे रेल प्रशासन ने बहुत गंभीरता से लिया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। रेलवे ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: 300 रूपए न देने पर चाक़ू से गला रेतकर की युवक की हत्या