पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित का 87 वर्ष की आयु में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित ने 1980 से लेकर 2014 तक आदिवासी बहुल नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2014 में वह...

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता माणिकराव गावित का शनिवार को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। माणिकराव गावित ने नासिक के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में बेटी पूर्व विधायक निर्मला गावित व बेटा भरत हैं। माणिकराव गावित नौ बार रह चुके है लोकसभा सांसद
माणिकराव गावित ने 1980 से लेकर 2014 तक आदिवासी बहुल नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। 2014 में माणिकराव गावित चुनाव हार गए। इसके बाद 2019 में कांग्रेस ने माणिकराव गावित के बेटे भरत को टिकट की पेशकश की। लेकिन, उन्होंने इससे इंकार कर दिया और फिर भाजपा में शामिल हो गए।
वहीं माणिकराव गावित की बेटी निर्मला, इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस विधायक चुनी गईं है। बाद में निर्मला शिवसेना में शामिल हो गईं और चुनाव हार गईं। बता दें, माणिकराव गावित ने 2004 में मनमोहन सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व 2013 में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था।
यह भी पढ़े: आपको चाहिए बिजली पर सब्सिडी, तो इस तरह कर कर सकते है अप्लाई