
राजधानी दिल्ली को दहलाने की शाजिश बेनकाब हुई है। दरअसल हरियाणा के करनाल जिले में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार और विस्पोटक में तीन आईईडी भी मिले है। बता दें कि चंडीगढ़, करनाल पुलिस आतंकियों से पूछताझ कर रही है। वही पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आतंकियों ने दिल्ली दहलाने की साजिश रची थी। लेकिन सुरक्षा बल ने इन लोगों को दिल्ली आने से पहले ही पकड़ लिया। माना जा रहा है कि अगर ये आतंकी दिल्ली आ जाते तो बड़ी साजिश को अंजाम देते। वही चारो आतंकियों को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से पकड़ा गया है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों का संबंध बब्बर खालसा से है। शुरवाती जांच में ये पता चला है कि इन आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिया हथियार सप्लाई होते थे। विस्पोटक सामानों की जांच बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम कर रही है।
यह भी पढ़े: दिल्ली में बच्चों के झगडे के कारण दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, 20 लोग गिरफ्तार