The Kashmir Files के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, ऐसे हो सकता है आपका अकाउंट खाली
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स अभी काफी चर्चा में चल रही है पर अगर आपको कोई लिंक भेजकर फिल्म देखने को कहता है

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स अभी काफी चर्चा में चल रही है पर अगर आपको कोई लिंक भेजकर फिल्म देखने को कहता है तो सावधान हो जाइये इस लिंक के जरिये आपको लुटा जा सकता है बता दें कि साइबर ठग फिल्म दिखाने के नाम पर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते है.
पुलिस ने लोगो को सावधानी बरतने के लिए कहा है कि किसी तरह के लिंक को अपने मोबाइल, लैपटॉप पर क्लिक न करे. इस मामले में नॉएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने ट्वीट कर कहा की सावधान रहे, सतर्क रहे हैकर्स कश्मीरी फाइल्स का लिंक भेज कर आपका अकाउंट खाली कर सकते है और इस मैसेज को आगे भेजे और सावधान करने में लोगों का सहयोग करे.
एडीसीपी ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले भी लिंक भेजकर साइबर जालसाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है. और इसपर कुछ लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराइ है कि उनके पास कश्मीरी फाइल्स मूवी का लिंक भेजा जा रहा है.
ऐसे बरतें सावधानी
- किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करें।
- अज्ञात नंबर से भेजे गए लिंक को तुरंत डिलीट कर दें और नंबर को ब्लॉक कर दें।
- किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आने पर किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करें।
- किसी को अपना खाता संख्या, ओटीपी और पिन नंबर बिल्कुल नहीं बताएं।
- अपने जीमेल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलते रहें।
- गूगल सर्च के दौरान सावधानी बरते गूगल सर्च के दौरान जिसे सर्च कर रहे हैं उसके वेबसाइट पर जाएं।
ये भी पढ़े: केजरीवाल सरकार का तोहफा, आगे भी मुफ्त मिलती रहेगी बिजली