देश

शराब की दुकानों पर फिर शुरू हुआ फ्री बोतल का ऑफर, देखिये आज की रेट लिस्ट

शराब पीने वालों के लिए दोबारा से एक अच्छी खबर सामने आ रही है बता दें कि सरकार ने शराब की 20 प्रतिशत कीमत कम कर दी है

शराब पीने वालों के लिए दोबारा से एक अच्छी खबर सामने आ रही है बता दें कि सरकार ने शराब की 20 प्रतिशत कीमत कम कर दी है और ठेकेदारों की आपसी प्रतियोगिता में जमकर डिस्काउंट चल रहा है बता दें कि कोई भी ब्रांड की दो बोतल लेने पर एक बोतल साथ फ्री दी जा रही है इसके अलावा पेटी लेने पर 40 से 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ङ्क्षसगल बोत्तल या उससे छोटी बोतल लेने पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है आपको बता दें कि यह बम्पर ऑफर इंदौर की 80 प्रतिशत दुकानों पर चल रहा है ठेकेदारों की एक तरह से मजबूरी भी हो गई है क्योकि 85 प्रतिशत मॉल जो उठाना है अगर वो नहीं उठाएंगे तो ठेका निरस्त हो जायेगा और जो पैसा सरकार के पास जमा है वो जप्त हो जायेगा।

कुछ दुकानों पर तो लोगों ने पोस्टर भी लगा दिए है “दामों में भरी कमी”, जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने आबकारी निति में बड़ा बदलाव करते हुए बड़े-बड़े ठेकेदारों की मोनोपोली ख़तम कर दी और शराब की कीमतों को 20 प्रतिशत काम कर दिया। नए ठेकों में एक शरत भी राखी गई है जिसमे कहा है कि ठेकेदारों को 85 प्रतिशत मॉल उठाना अनिवार्ये है।

सराकर की इस घोषणा के बाद देसी शराब की कीमत भी काम कर दी गई थी और अब ठेकेदारों ने अपनी तरफ से कीमतों को कम करना शुरू कर दिया है। बता दें की यह ग्राहकी खिचने के लिए सारा खेल रचा जा रहा है।

गर्मी का मौसम होने की वजह से अभी सबसे ज्यादा बिक्री बियर की हो रही है दुकानों से बोतल और कैन फुल कीमत पर बेचीं जा रही है ठेकेदारों को मालूम है कि यह सिर्फ तीन महीने का कारोबार है ऊपर से ठंडी करके अलग से बेचनी पड़ती है।

गुजरात में शराब बंदी है लेकिन बड़े पैमाने पर मॉल वहां भेजा जा रहा है बता दें कि इंदौर के कई बड़े-बड़े शराब के ठेकेदार काम पर लगे हुए है आबकारी विभाग ने भी आँख बंद कर रखी है क्योकि उहने पता है कि इतने मेहगे ठेके उठाने वाले कारोबारी करोड़ो रुपए निकलेंगे कहाँ से और 85 प्रतिशत मॉल उठाकर खपाएंगे कहाँ से उन्होंने इसलिए ध्यान देना कम कर दिया है।

देखिये शराब की रेट लिस्ट

NameMLMRPFINAL
JAMESON STOUT EDITION750ML23201508
JAMESON750ML18401196
JSB RARE750MLL6601079
BALLENTINES75OML440965
RED LABEL75OML430956
VAT 6975OML380897
100 PIPERS 12 Years750ML20901359
100 PIPERS 8 Years750ML19701281
100 PIPERS750ML1490969
DIWARS WHITE LABEL750ML16201053
WILLIAM LAWSON750ML1400910

 

Vishalgarh Farms

यह भी पढ़े: दिल्ली की तपती गर्मी ने तोड़े बिजली की डिमांड के सारे रिकॉर्ड, 5769 MW पहुंची खपत

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

वन कमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button