
Fuel Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ वक्त से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार स्थिरता बनी हुई है. 18 दिसंबर यानि आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में काफी हलचल बनी हुई है.
इसी के साथ अनुमान लगाया जा रहा है की, पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम या ज्यादा हो सकती हैं. हालाँकि पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर ही है. लेकिन आपको बता दें की , पिछले महीने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भी कटौती की थी.
साथ भी आपको बता दें कि, दिल्ली में 2 दिसंबर से वैट घटने के बाद पेट्रोल कि कीमत 8 रुपए कम हो गयी थी और तभी से कीमत स्थिर बनी हुई है.
जानें अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट:
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़े: Delhi Petrol Price: दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर घटाया 8 रूपये VAT