देश

सरकार बंद करने जा रही है फ़ोन पर सुनाई देने वाली कोरोना की कॉलर ट्यून

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉल लगने से पहले जो कोविड के बारे में घोषणा और कॉलर टोने आती है उसे बंद करने के लिए कहा गया है

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉल लगने से पहले जो कोविड के बारे में घोषणा और कॉलर टोने आती है उसे बंद करने के लिए कहा है। इस कॉलर टोने को लोगों को जागरूक करने के लिए काल लगने से पहले चलाया जाता था।

इसमें लोगों को महामारी के दौरान एहतियात बरतने और टिका लगवाने के बारे में बताया जाता है। दूरसंचार विभाग ने 29 मार्च को एक सर्कुलर में उन निर्देशों का उल्लेख किया जो लोगों को कॉल लगने से पहले कोरोना से जुडी घोषणाओ और कॉलर टोने के लिए जारी किये गए थे।

बता दें कि टेलेकन सर्विस प्रोवाइडर्स को समय-समय पर विभाग की तरफ से जारी किये गए कोरोना की कॉलर टोने को वापस लेने के लिए कहा गया है सरकार के मुताबिक इन घोषणाओ का उदेशय पूरा हो गया है और अब इसे हटाया जा सकता है क्योकि आपात स्तिथि में इस वजह से देरी हो जाती है।

Madhavgarh Farms

यह भी पढ़े: LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर हुआ 250 रूपये महंगा, देखें रेट लिस्ट

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button