Grave Restaurant: इस रेस्टोरेंट में कब्रों के साथ बैठकर लोग पीते है चाय

चाय एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ताजगी का एहसास होने लगता है ऑफिस हो या दुकान घर हो या मोहल्ला आपको हर जगह चाय का पियाला लेकर लोग नजर आ ही जायेंगे

चाय एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ताजगी का एहसास होने लगता है ऑफिस हो या दुकान घर हो या मोहल्ला आपको हर जगह चाय का पियाला लेकर लोग नजर आ ही जायेंगे। लेकिन कभी अपने ऐसा सुना है कि लोग कब्र के बराबर में बैठकर चाय पीते है यह सुनने में काफी अटपटा लगेगा लेकिन ये सच है।

आपको बता दें कि अहमदाबाद में एक ऐसा रेस्ट्रोरेंट है जहाँ लोग कब्र के साथ बैठकर चाय पीते है आपको बता दें कि यह तस्वीरें कब्र पर बनी चाय की दुकान की है जहा रोजाना हजारों लोग कब्र के साथ बैठकर चाय का लुत्फ़ उठाते है। जानकारी के मुताबिक यह दुकान 26 कब्रों पर 1950 में बनी थी।

इस दुकान के ओनर रज्जाक मंसूरी ने बताया कि यहाँ लोग बड़े मजे से चाय की चुस्की लेते है इतना ही नहीं इस इतहासिक दुकान में तारक मेहता सीरियल की शूटिंग भी हो चुकी हैं चाय की दुकान पर माहौल एकदम खुशनुमा है और यहाँ काम करने ववालें व्यक्ति ने बताया कि कब्र के साथ बैठकर चाय पिने में लोगों को सुकून मिलता है।

ये भी पढ़े: Whatsapp पर खुद को भेज सकेंगे मैसेज, जानें ये फीचर कैसे करता है काम

Exit mobile version