बारात निकलने से पहले हार्ट अटैक से हुई दूल्हे की मौत
गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ बारात निकलने से पहले ही दोस्त के साथ डीजे पर डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया

गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ बारात निकलने से पहले ही दोस्त के साथ डीजे पर डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और उसकी वही मोके पर मौत हो गई.
बता दें कि यह घटना सूरत जिले के मांडवी तहसील के अंतर्गत आने वाले अरेठ गांव की है युवक की उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक बारात जाने से पहले सारी रस्मे भी पूरी ही चुकी थी और थोड़ी देर में बारात निकलने ही वाली थी.
ख़ुशी के इस मोके पर उसके दोस्त और परिजन डीजे पर नाच रहे थे जिसे देख मितेश चैधरी से रुका नहीं गया और वो भी नाचने चला गया. जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे कंधे पर उठा लिया और नाचने लगा. तभी अचानक मितेश की छाती में दर्द उठा जिसके बाद उसे पास के ही होस्पितयाल में ले जाया गया.
हस्पताल ले जाने के बाद वहां पर उसका इलाज करने से मना कर दिया और बड़े हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी फिर उसे एम्बुलेंस के जरिये बारडोली के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सुचना मिलते ही चौधरी परिवार में मातम छा गया.
यह भी पढ़े: दिल्ली के लोगों के लिए फ्री बिजली योजना होगी समाप्त, BJP ने किया पलटवार