
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 4.5 लाख रुपये ले जा रहे एक निजी बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) चोरी हो गई।
सूत्रों ने बताया कि काजीगुंड में पेट्रोल पंप के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कुछ बदमाश घुस गए. चोर कैश समेत मशीन को उठा ले गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।
एक बैंक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘एटीएम में करीब साढ़े चार लाख रुपये थे।
पुलिस ने चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट शेख नदीम..
ये भी पढ़ें: रेलवे का फैसला सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी नौकरी
टैग्स
atm chori atm chori news atm chori video atm robbery newskashmir news CRIME ALERT Crime news crime update kashmir crime news kashmir news today kashmir news today hindi kashmir news today live एचडीएफसी एटीएम चोरी एटीएम चोरी एटीएम चोरी की वारदात कश्मीर न्यूज़ टुडे लाइव काजीगुंड में एचडीएफसी एटीएम चोरी दक्षिण कश्मीर