तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, सात महिलाओं की मौत, जांच जारी
ऑटो रिक्शा में सवार कुल 14 महिला यात्रियों में से 6 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

आंध्र प्रदेश से एक दुखद मामला सामने आया है। बता दे की काकीनाडा जिले में रविवार के दिन हाइवे पर एक ऑटोरिक्शा व एक निजी बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सात महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी।
मामले में पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना काकीनाडा जिले के तल्लारेवु बाईपास रोड पर दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने यानम की तरफ जा रहे एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया गया जबकि इस घटना में ऑटो रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया।
पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा में सवार कुल 14 महिला यात्रियों में से 6 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक शख्स ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रहा था। ऑटो-रिक्शा में ज्यादा से ज्यादा 7 लोग ही होने चाहिए। अधिकारी ने आगे कहा कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी महिला यात्री कोरिंगा गांव में एक निजी स्वामित्व वाले झींगा फार्म में मजदूरी का काम करती थी और यानम में अपने घरों को लौट रही थीं।
इस सड़क दुर्घटना में 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और फिर उन्हें काकीनाडा सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फिर सड़क पर बिखरे पड़े मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। इस घटना में कोरंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने बचाई आत्महत्या करने जा रहे दो छात्रों की जान, जानिए पूरा मामला