Holi Special Buses: होली पर घर जाने में नहीं होगी कोई परेशानी, चलेगी स्पेशल बसे
रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) का खुमार लोगों में दिखने लगा है खुशियों के त्यौहार को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाता है

रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) का खुमार लोगों में दिखने लगा है खुशियों के त्यौहार को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाता है। आपको बता दें कि होली के पर्व पर लोग अपने-अपने घर आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए यूपी परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसों को चलाने का फैसला किया है। जानकरी के मुताबिक वाराणसी परिक्षेत्र से करीब 40 बसें चलाई जाएंगी।
गौरव वर्मा के मुताबिक त्योहारों के इस सीजन में लखनऊ, गोरखपुर और दिल्ली आने-जाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया जानकारी के अनुसार होली स्पेशल बसों का संचालन 4 मार्च से शुरू किया जायेगा और करीब 12 मार्च तक लगातार ये बसें चलेंगी।
गौरव वर्मा ने यह भी बताया कि वाराणसी से जौनपुर के लिए भी लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है और जौनपुर के लिए चलने वाली बसों की फेरे को भी बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा शक्तिनगर और आजमगढ़ जाने वाले बसों के भी फेरे बढ़ेंगे इसके अलावा गौरव वर्मा ने यह भी बताया कि 4 से 12 मार्च के बीच जो बसें चलेंगी और जो कर्मचारी इसमें काम करेगा उसे कम से कम 3000 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: पहली पत्नी छोड़ ट्रांसजेंडर से की शादी और अब लाया तीसरी बीवी जिसके बाद….