देश

कैसे टकराई 1500 फ़ीट की उचाई में ट्रॉलियां? देखे यह वीडियो

रविवार शाम 4 बजे कि बात हैं जहां झारखण्ड के देवघर रोपवे से यह घटना सामने आई जहां आधे दर्जन से भी ज्यादा ट्रॉलियां हवा में थी जिनमे करीब 50 लोग फसे हुए थे

झारखण्ड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया हैं जहां दो ट्रॉलियां करीब 1500 फ़ीट की उचाई में टकराती नज़र आई हैं लेकिन इस वीडियो में लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा हैं।

दरअसल यह बात रविवार शाम 4 बजे कि हैं जहां झारखण्ड के देवघर रोपवे से यह घटना सामने आई जहां आधे दर्जन से भी ज्यादा ट्रॉलियां हवा में थी जिनमे करीब 50 लोग फसे हुए थे और एक झटका लगने की वजह से ट्रॉलीयो के साथ लोग वहा फस गए थे, जिनमे से कई लोग घायल हुए और किन्ही की मौत हो गयी। इस घटना का पता लगते ही सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने 45 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर सारे लोगों को वहा से निकाल लिया गया, लेकिन 3 लोगों की मौत फिर भी हो गयी।

लोगों का बयान

बहुत से लोग जिन्हे बचा गया उनको बहुत ख़ुशी हुई की वह उस मौत के मुँह से वापस बचा लिए गए जिनमे उनके बयान भी लिए गए। फंसे बिहार के मधुबनी जिले के एक शख्स ने कहा, ‘जब हम लोग फंसे तो लग रहा था कि कोई नहीं बचेगा, हम लोगों की जान चली जाएगी, लेकिन रेस्क्यू टीम ने हमारी जान बचा ली.’ रेस्क्यू के दौरान एक बच्चे ने कहा, ‘हमको बहुत मजा आया, जब रस्सी ऊपर खींची गई तो हमको बहुत अच्छा लगा था.

ट्रॉली में फंसी एक बच्ची ने बताया, ‘जब ट्राली हिल रहा था, तभी डर लग रहा था, वरना कोई डर नहीं लग रहा था, हम सब पूरी रात भूखे रहे, मंगलवार सुबह 11.30 बजे कुछ खाया और पानी पीया.’ बच्ची ने कहा, ‘जब हमें उतारा जा रहा था, तब अच्छा लग रहा था, लेकिन जब बीच में रस्सी रुक गई तो लगा कि गिर जाएंगे.

केंद्रीय ग्रह सचिव द्वारा एडवाइसरी

इसी घटना के चलते केंद्र ग्रह सचिव द्वारा सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के मुख्या सचिवों को Advisory जारी की हैं जिसमे उन्होंने रोपवे के लिए SOP ( Standard operating procedure ) और आकस्मिक योजना ( Contingency Plan ) बनाने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इंडियन स्टैण्डर्ड बुरेउ से पहले तय किये गए ऑपेरशन को भो और अच्छे से चलने के लिए को बोला हैं और सुरक्षा में कोई कमी आए इसके लिए योग्य लोगों को पहले रखो। बता दे की इस घटना के चलते दिल्ली में ग्रह मंत्रालय में हैं लेवल मीटिंग भी रखी गयी थी।

Tax Partner

यह भी पढ़े: AAP vs BJP: बेहतर स्कूल की जंग में ट्विटर पर भिड़े नेता

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button